You are currently viewing Hammer Kitne Prakar Ke Hote Hai : हैमर कितने प्रकार के होते है |

Hammer Kitne Prakar Ke Hote Hai : हैमर कितने प्रकार के होते है |

Hammer ( हथौड़ा  ) 

जैसाकि हम जानते हैं कि हैमर का प्रयोग किसी धातु पर चोट लगाने, फैलाने, मोड़ने व सीधा करने तथा रिवेटिंग आदि के लिए किया जाता है। परन्तु शीटमैटल कार्य के लिए कुछ विशेष प्रकार के हैमर प्रयोग में लाए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं।

1. हॉलोइंग हैमर (Hollowing Hammer) –

इनका प्रयोग भारी तथा मोटी शीटों को खोखला या उनमें गोलाकार पेंदा बनाने के लिए किया जाता है। इस हैमर के दोनों-के-दोनों फेस हाफ राउंड बॉल की तरह बने व पॉलिश किए होते हैं। 

2. हैम प्लेरनीशिंग (Planishing Hammer)

इसका प्रयोग शीट मैटल के बने वस्तु पर सफाई देने के लिए किया जाता है।  उनके पैन फ्लैट होते हैं।

 

3. – स्ट्रेट पेन हैमर (Straight Pane Hammer )

4 – कॉम्बीनेशन हैमर (Combination Hammer )

5 – बुलेट फेस या बुलेट हैड हैमर (Bullet Face or Bullet Head Hammer )

6 – रिवेटिंग हैमर (Riveting Hammer)

7 – स्कूबिंग हैमर (Scrubbing Hammer)

8 – कीजिंग हैमर (Creasing Hammer)

9 – पिनिंग हैमर (Pining Hammer )

Soft Hammer 

ये मुख्यतः तांबा, पीतल, सीसा (Lead), एल्यूमीनियम, लकड़ी, हार्ड रबड़, प्लास्टिक, बैकलाइट, नायलोन आदि के बनाए जाते हैं। इनका प्रयोग फिनिश किए हुए पार्ट्स पर चोट लगाने या उन्हें फिट करने के लिए किया जाता है ये भी निम्न प्रकार के होते हैं –

1 . रॉ हाइड हैमर (Raw Hide Hammer) ।

2. मैलट हैमर (Mallet Hammer) ।

3. नायलोन हैमर (Nylon Hammer) ।

4. स्टैंडर्ड वुडन मैलेट (Standard Wooden Mallets) 

5. बोसिंग मैलेट (Bossing Mellets) 

6.  एंड फेक्ड मैलेट (End Facked Mellets )

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply