अपरेंटिस क्या होती है ?
अप्रेंटिसशिप एक प्रकार की ट्रेनिंग होती है। जिसमे छात्रों को औधोगिक कार्य के लिए ट्रेनिंग दी जाती है , रेलवे और कई अन्य कंपनियों के द्वारा भर्ती निकली जाती है अपरेंटिस के लिए। इस कार्यकाल के दौरान छात्र एक समान्य वर्कर की तरह कार्य करता है। छात्रों को अपरेंटिस करने से एक अनुभव मिलता है। इस अप्रेंटिसशिप के दौरान डिपार्टमेंट के द्वारा 70% प्रैक्टिकल नॉलेज और 30 % थ्योरी नॉलेज दिया जाता है। इस ट्रेनिंग में आप को सैलरी के रूप में स्टाइपेंड दिया जाता है। जिसकी शुरुआत लगभग 7000 से होती है। अपरेंटिस पूरी होने पर डिपार्टमेंट की तरफ से आप को सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट का प्रयोग वहाँ अधिक होता है जंहा सरकार द्वारा भर्ती निकली जाती है। जिसमे अपरेंटिस सर्टिफिकेट जरुरी कर दिया जाता है।
अपरेंटिस करने का उद्देश्य क्या है ?
किसी भी राज्य की सरकार हो या केंद्र की सरकार के द्वारा अप्रेंटिसशिप की भर्ती निकली जाती है जिससे हर युवा को औधोगिक कार्य के बारे में नौकरी करने के पहले इस क्षेत्र में नॉलेज हो जाये। अपरेंटिस का कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट का महत्व और बढ़ जाता है जब आप रेलवे से अपरेंटिस करते है तो आप को रेलवे में निकली भर्ती GROUP -D जो अब GROUP -C में बदल गया है उसमे आप को 20 % की छूट मिलती है। अपरेंटिस प्रोग्राम की अवधि 6 माह से लेकर 36 माह तक होती है।
अपरेंटिस ट्रेनिंग देने वाली प्रमुख कम्पनियाँ –
लगभग सभी कंपनी अप्रेंटिसशिप करती है लेकिन कुछ कम्पनियाँ बहुत ही प्रचलित है जो लगभग भर्ती निकालती रहती है।
- भारतीय रेलवे
- रक्षा अनुसन्धान और विकास
- संगठन – DRDO
- इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन
- लिमटेड
- BHEL
- ISRO
- UPPCL
- Maruti Suzuki India limted
- ONGC
- कोल इंडिया लिमटेड
- TATA Motors
- Hero Motocrop ltd
- BARC
अपरेंटिस करने के लाभ –
- आप ने जिस क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप कर रखी है उस क्षेत्र में रोजगार पाना आसान हो जाता है।
- अपरेंटिस करने से छात्र स्किल्ड हो जाता है।
- अपरेंटिस करने के दौरान कंपनी स्टाइपेंड भी देती है।
- अपरेंटिस करने छात्रों को सरकारी नौकरी के साथ प्राइवेट में भी महत्व मिलता है।
आप अप्रेंटिसशिप करना चाहते है तो सबसे पहले आप को APPRENTICESHIP INDIA के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने से आप को एक registration नंबर मिलता है जो कुछ A07………….. का रहता है।